कोरोना व बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र व शिवराज सरकार पर जमकर बरसे पूर्व CM कमलनाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बयान से राज्य की राजनीति एक बार फिर गरमाने लगी है…..जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार व प्रदेश की शिवराज सरकार को आड़े हाथ लिया है…..पूर्व CM ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और राज्य सरकारों पर महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया, जिसके कारण खंडवा संसदीय सीट के चार जिलों में 23, 000 लोगों की जान चली गई…… प्रदेश में उपचुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र कमल नाथ खंडवा में एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित कर रहे थे…..उन्होंने कहा कि कोरोना के खतरे के बाद जो पहला चुनाव हुआ, उसमें ऑक्सीजन और दवाओं की कोई व्यवस्था नहीं थी…..

उन्होंने कहा कि बुरहानपुर जिले में कोविड से 16 हज़ार 25 लोगों की मौत हुई तो वहीं देवास में 7 हज़ार, खरगोन में 6 हज़ार और खंडवा में क़रीब 4 हज़ार लोगों को कोरोना के कारण अपनी जान गँवानी पड़ी…. जबकि इस दौरान राज्य सरकार ने केवल तथ्यों और आंकड़ों को छिपाने का काम किया…. “सरकार दावा करती थी कि रेमडेसिविर इंजेक्शन व ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है… लेकिन आप लोग जमीनी हकीकत जानते हैं’… उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान घर बैठे ही दावे करते रहे कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है… नाथ ने कहा, मतदाताओं को शिवराज सिंह से पूछने की जरूरत है कि रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कमी से कितने लोगों की मौत हुई” बढ़ती महंगाई पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा की ….उपचुनाव का यह समय है जब मतदाताओं को भाजपा नेताओं से पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर सवाल पूछने की जरूरत है…. कमलनाथ ने कहा, ‘शिवराज सिंह और मोदी जी को जनता के इन सवालों का जवाब देना चाहिए…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *