जयपुर में महिला की हत्या, दोनों पैर काटकर बदमाशों ने लूटे 1 किलो चांदी के कड़े

जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके के गांव खतेहपुरा चावंडिया में हुई इस हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं इस घटना के बाद बड़ा बवाल हो गया है अब मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर धरना दे रहे हैं हमलावरों की गिरफ्तारी और 25 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे हैं जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने पहले तो उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया और​ फिर उसके पैर काट दिए पैरों से चांदी कंडे, सोने की चेन और कानों के कुंडल ले गए

सूचना पाकर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में 30 टीमों को रवाना किया पुलिस गांव में ही कैंप कर रही है। घर-घर तलाशी ली जा रही है। लापता युवकों की जानकारी जुटाई जा रही है मंगलवार शाम से शुरू हुआ धरना रातभर चला। स्थानीय ग्रामीणों के अलावा विप्र सेना के अध्यक्ष सुनील तिवाड़ी की अगुवाई में कई कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

वे भी वहीं धरना देकर बैठ गए इसके अलावा जयपुर में बुधवार सुबह भी काफी संख्या में ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारी खतेहपुरा के लिए रवाना हो गए

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि मृतका की पहचान गीता देवी के रूप में हुई है वह मंगलवार दोपहर को अपने खेत में गाय-भैंस चरा रही थी तभी कुछ बदमाश वहां आए और उस पर हमला कर दिया इससे उसकी मौत हो गई खेतों की तरफ गए ग्रामीणों ने उसका शव देखा तब वारदात का पता चला बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले तो उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया और​ फिर उसके पैर काट दिए

पैरों से चांदी कंडे, सोने की चेन और कानों के कुंडल ले गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में 30 टीमों को रवाना किया है पुलिस गांव में ही कैंप कर रही हैऔर घर-घर की तलाशी ली जा रही है…… लापता युवकों की जानकारी जुटाई जा रही है……….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *