दिल्लीः रैन बसेरा बने सहारा, कड़कड़ाती ठंड में सड़कों पर रहने वाले लोगों के लिए किए गए इंतजाम

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है अब इतनी ठंड होने लगी है कि लोगों को घरों में भी आराम नहीं है,, हाल ही में राजधानी दिल्ली में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है,, जैसे-जैसे ठंड बढ़ने लगी है वैसे-वैसे सड़कों पर रहने वाले लोगों के लिए रात गुजारना काफी मुश्किल हो रहा है,, बेघरों के लिए दिल्ली सरकार के रैन बसेरे एकमात्र सहारा बने हुए हैं हालांकि सरकार ने रैन बसेरों में ठंड से बचने के लिए अच्छे इंतजाम किए हैं लेकिन उसके बावजूद भी अभी इन रैन बसेरों में और भी इंतजाम किए जाने की जरूरत है

उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में स्थित दिल्ली सरकार के शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के अंतर्गत चलने वाले रेन बसेरे आजकल बेसहारा और बेघर लोगों के लिए खासे मददगार बन गए हैं …दरअसल कड़कड़ाती ठंड में यह रेन बसेरा इन लोगों को ठंड से बचाने के लिए काफी है .. दिल्ली सरकार की तरफ से इन रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों के लिए चारपाई गद्दे कंबल के अलावा खाने की भी व्यवस्था की जाती है .. रैन बसेरों में पीने का पानी और शौचालय का भी बेहतर इंतजाम किया गया है ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *