दिल्लीः शराब की दुकान के बाहर स्थानीय निगम पार्षद और लोगों ने किया प्रदर्शन, शराब का ठेका खुलने से है नाराज

राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली सरकार के द्वार नई शराब आबकारी नीति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है… आपको बता दें मालवीय नगर में दिल्ली सरकार की नई नीति के तहत शराब का ठेका खोला गया है …इसको लेकर स्थानीय निगम पार्षद डॉ नंदिनी शर्मा के नेतृत्व में आज आरडब्ल्यूए के लोगों ने शराब की दुकान के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की हंगामा इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ गया

मौके पर पहुंची मालवीय नगर थाने की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर तितर बितर किया…. लेकिन स्थानीय लोग मानने को तैयार नहीं थे ….वहीं स्थानीय निगम पार्षद डॉ नंदिनी शर्मा ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक या शराब का ठेका यानी की दुकान यहां से नहीं हटती,, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा और वह हर रोज स्थानीय लोगों के साथ यहां पर धरना देंगी ….उन्होंने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि अपनी आमदनी का इजाफा करने के लिए दिल्ली सरकार लगातार इस तरीके के काम कर रही है ..और शराब के ठेके खुलने की वजह से लोगों का जीवन बर्बाद होगा …..युवा नशे की गत में जा रहे हैं और शराब के ठेके खुलने से यहां पर जो पार्क है…. वहां पर लोग भी नहीं घूम सकते क्योंकि यहां पर शराबी नशेड़ी यहीं घूमते रहेंगे ….ऐसे में सवाल सबसे बड़ा यह है कि आखिर महिलाओं की सुरक्षा कैसे होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *