हरियाणाः भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे कैबिनेट मंत्री, वीटा प्लांट को हटाने की कहीं बात

हरियाणा के परिवहन, खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यसमिति की बैठक में शिरकत की…..इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर में लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर बल्लभगढ़ शहर से वीटा प्लांट को हटाया जाएगा और ग्रामीण एरिया अथवा आईएमटी एरिया में स्थापित किया जाएगा

आपको बता दें पूरे प्रदेश में मंडल स्तर पर बैठकें ली जा रही है….यह बैठकें संगठन को मजबूत करने के लिए ली जा रही है…. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा बल्लबगढ विधानसभा मंडल स्तर पर आयोजित बैठक में पहुँचे थे…. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंडल के पदाधिकारियो और युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को टिप्स देते हुए कहा भाजपा की रीति और नीति से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ मिल रहा है….भाजपा सरकार योग्यता के आधार पर मेरीट पर सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं…. पढ़े लिखे युवाओं को मेरिट पर नौकरियां मिल रही हैं। सरकारी नौकरियों से देश प्रदेश का सिस्टम मजबूत हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *