हरियाणा : नौ देवियों के स्वरुप में कन्या पूजन के बाद नवरात्र व्रत हुए संपन्न

छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध हरियाणा के भिवानी में आज नवरात्रों के अंतिम दिन देवी मां सिद्धीरात्रि की पूजा के साथ ही नवरात्रों का समापन कंजकों को भोजन कराने के साथ किया गया,,,,,नवरात्रि यानि उमंग से खिल जाने का पर्व,,,,,,कहते है कि नौ दिनों तक दैवीय शक्ति मनुष्य लोक में भ्रमण के लिए आती है,,,, इन दिनों देवी के उपासक व्रत रखकर देवी के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा करते है,,,, इसी के तहत आज देश भर में कन्याओं को भोजन कराने के साथ ही मां दुर्गा की पूजा संपन्न की गई,,,,,वही मिट्टी के नौ कलश देवी मां के नौ रूपों की पूजा का फल भी नवरात्रि के अंतिम दिन मिलने की बात पुराणों में कही जाती है

वीओ 2 — गौरतलब है की भिवानी में आज नौ दिनों तक पूजा में संलिप्त रहने वाली महिला और पुरूषों ने अपने व्रत का समापन नौ बेटियों की पूजा-अर्चना व उन्हे हलवा, पुरी, छोले व नारियल का भोग लगाने के साथ ही किया,,,,, इस बारे में भिवानी की महिला सुनैना, सविता, कांता व समाजसेवी चरणदास ने बताया कि उन्होंने नौ दिन तक चली माता रानी की पूजा का आज समापन,,,, बेटियों को भोजन कराने के साथ किया है,,,,मां देवी के रूप में कन्याओं की पूजा करके उन्होंने इन बेटियों को फल व दक्षिणा के साथ विदा किया,,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *