हिमाचलः डॉ. मोहन भागवत ने किया मंडल-बस्ती एकत्रीकरण कार्यक्रम, देश को डुबोने वालों से बचकर रहना होगा

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत इन दिनों हिमाचल में है…कांगड़ा में आयोजित मंडल-बस्ती एकत्रीकरण कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि केवल मुट्ठी भर देश विरोधी लोग संघ का विरोध कर रहे हैं…उन्होने कहा कि भारत को नीचा दिखाने वाले जिन लोगों की मंशा है, वह कभी पूरी नहीं हो सकती…, वे हर स्तर पर देश को डुबाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं… ऐसे लोगों से सतर्क रहना होगा…

डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि ऐसे लोग और संगठन अपना अस्तित्व बचाने के लिए किसी भी स्तर पर उतरकर अपना जोर लगा रहे हैं…. उन्होंने कहा कि जिस संघ के पास न तो राजनीतिक शक्ति और न ही आर्थिक संपदा के साधन थे, आज वही संघ विश्व का सबसे बड़ा संगठन बनकर उभरा है…. कार्यकर्ताओं को कछुए-खरगोश की कहानी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इस दौड़ में कछुए की ही जीत होती है…समय-समय पर संघ पर कई तरह के हमले हुए, हत्याएं हुईं, लेकिन कार्यकर्ताओं ने हिम्मत नहीं हारी

प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने ये भी कहा कि ऐसे अत्याचार यदि किसी अन्य संगठन पर हुए होते तो पांच वर्षों में खत्म हो जाता है…उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगे और भी खतरे हैं… इसके लिए सजग रहना होगा और संघ के स्वभाव को नहीं छोड़ना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *