हिमाचल : भारी बर्फबारी से सेब बागवानों पर टूटा कुदरत का कहर, सरकार से की गई राहत पैकेज की मांग

देवभूमि हिमाचल अपने भू-सौंदर्यीकरण के लिए हमेशा पर्यटन का मुख्य केंद्र रहा है ,,,लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रूप से पिछले कुछ दिनों में तमाम पुरे हिमाचल से कई घटनाएँ देखने को सामने आई है,,,,,जिनमे भू संख्लन, भारी बारिश से बाढ़ , बादल फटना और बर्फ़बारी जैसी घटनांए देखने को मिली है,,,,,जहाँ इसी क्रम में जिला किन्नौर में भले ही मौसम साफ रहा ,,,,लेकिन बीते दो दिन जिला के निचले क्षेत्रों में बारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी ने कई सेब बागवानों के सेब की फसल सहित पौधों को तहस नहस कर दिया है,,,,,बर्फबारी के चलते सेब टूटने का कार्य भी प्रभावित हुआ है,,,,

जानकारी के मुताबिक अभी तक जिले से 16 लाख 49 हजार सेब की पेटियां ही देश की विभिन्न मंडियों में पहुंच पाई है,,,,,वही जिले से अभी भी करीब 10 लाख पेटियां सेब मंडियों में भेजा जाना है,,,,लेकिन 22 और 23 अक्तूबर को मैदानी, मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश की भी संभावना जताई गई है,,,,वही सेब के हुए नुकसान पर किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने सरकार से मांग की है कि…. सरकार जल्द नुकसान का मूल्यांकन कर राहत पैकेज जारी करे ,,,जिससे जिन प्रभावित लोगों की आर्थिकी का भारी नुकसान हुआ है,,,,,

उन्हें सहायता मिक सके… गौरतलब है की सर्दियों के शुरुआती दिनों में ही कुदरत के इस कहर को देख कई बागबान सदमे में है,,,,,कई परिवार अपनी कड़ी मेहनत को पल भर में अपने आंखों के सामने तहस नहस होता देख ,,,,पीड़ित परिवार खून के आंसू रोने को मजबूर है,,,,साथ ही आपको बता दे कि इस समय जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेब की फसल अभी भी पेडों में ही है,,,,ऐसे में हुई बर्फबारी उन बागवानों पर कहर बन के टूटी है,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *