हिमाचलः बढ़ती ठंड से लोगों का जीना हुआ मुहाल, पेयजल की लाइनें भी जमी
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति का तापमान इन दिनों जमाव बिंदु से नीचे चल गया हैं….. पूरी घाटी प्रचंड शीतलहर की चपेट में आ गई है….. प्रचंड ठंड के कारण घाटी में मानों जिंदगी जाम हो गई हो….तापमान माइनस डिग्री होने के कारण गाडिय़ों में डीजल और घरों रखा खाद्य तेल भी जमने लगा है
ठंड इतनी बढ़ गई है कि अब एचआरटीसी की बसें स्टार्ट नहीं हो रही….सुबह बसों को स्टार्ट करने के लिए एचआरटीसी के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है….नई बैटरी से अतिरिक्त पावर सप्लाई देने के साथ ही गाड़ी का चैंबर गर्म करने के बाद ही बस स्टार्ट हो रही है….
उधर, पेयजल लाइनें जम जाने के कारण लोगों को पेयजल किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है…. लाहुल-स्पीति का तापमान इन दिनों शून्य से नीचे चला गया है
केलांग मुख्यालय का तापमान माइनस छह डिग्री रिकार्ड किया गया, जबकि स्पीति मुख्यालय काजा में माइनस 12 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा….. उदयपुर में दो डिग्री, मनाली में सात डिग्री और ताबो का तापमान माइनस नौ डिग्री पहुंच गया है… आरएम मंगल चंद मनेपा ने बताया कि बसों को स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले चैंबर को गर्म करना पड़ रहा है…. इसके बाद अतिरिक्त बैटरी से एकस्ट्रा पावर सप्लाई दी जा रही है…